जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा, 87 विधिमान्य

Post by: Rohit Nage

ग्राम सरकार की बड़ी इकाई, जिला पंचायत में सदस्य पद के लिए आज जिला निर्वाचन अधिकारी, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा की। इस दौरान कुछ अभ्यर्थी और उनके प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संवीक्षा के बाद जो तस्वीर उभरकर आयी, उसके अनुसार जिला पंचायत के 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 88 लोगों ने फार्म जमा किये थे, 87 सही पाये गये जबकि एक आवेदन खारिज कर दिया गया है।

नर्मदापुरम। त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2022 के तहत जिला पंचायत सदस्य अभ्यर्थिता के नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा (जांच) कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी नीरज कुमार सिंह द्वारा की गयी। इस दौरान अभ्यर्थी/अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। संवीक्षा के दौरान जिला पंचायत सदस्य पद हेतु निर्धारित 15 निर्वाचन क्षेत्रों के लिए 88 लोगों द्वारा नाम निर्देशन पत्र दाखिल किए गए थे। संवीक्षा के दौरान 87 नाम निर्देशन पत्र विधिमान्य पाए गए। 01 आवेदन खारिज किया गया है। नाम निर्देशन पत्र जांच के दौरान जिला पंचायत सीईओ मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर मनोज सिंह ठाकुर उपस्थित रहे।
इस दौरान वार्ड क्रमांक 1 से अभ्यार्थी शंभू दयाल, महेंद्र सिंह राठौड़, अनुराग यादव, अजीत सिंह, जगदीश लववंशी तथा वार्ड क्रमांक 2 से अभ्यर्थी पूजा, मधु धुर्वे, उषा बाई, शारदा बाई, छाया, अनीता बाई विधिमान्य पाए गए। इसी प्रकार वार्ड क्रमांक 3 से अभ्यर्थी प्रेमवती मवासे, जबर सिंह, मोहन सिंह, सुगम सिंह व्यालसा , कैलाश सिंह धुर्वे, गब्बर सिंह, श्रीमती राधा बाई, अनिकेत उइके, प्रियंका, पुष्पा बाई, वार्ड क्रमांक 4 से अभ्यर्थी वंदना महतो, ज्योत्सना, एकता पटेल, वार्ड क्रमांक 5 से सीमा कासदे, विस्तोरी, तारा वरकडे, किरण ऊईके (इवने), प्रभा गौरव सल्लाम, वार्ड क्रमांक 6 से अभ्यर्थी रितु दीवान, मनीष पटेल, शिवा, पवन गौर, अनुग्रह गौर, राजेश कुमार, नरेंद्र कुमार, सुनील चौधरी, वार्ड क्रमांक 7 से अभ्यर्थी शकुन बाई ,नेहा सोलंकी, संगीता सोलंकी, प्रभावती, वार्ड क्रमांक 8 से अभ्यर्थी महेंद्र, उमेश कुमार यादव, योगेंद्र सिंह सोलंकी, चमनलाल, नरेंद्र, रामकिशोर, वार्ड क्रमांक 9 से अभ्यार्थी हाकम, गजेंद्र कुमार चौधरी, राजेश कुमार, ब्रजमोहन, दिनेश कुमार, जयजीत सिंह , वार्ड क्रमांक 10 से अभ्यर्थी कृष्ण कुमार, दौलतराम, बसंत कुमार, रामदास बैरागी, शिवनारायण, जगदीश , मोहम्मद रफीक, वार्ड क्रमांक 11 से अभ्यार्थी नीलम पटेल, पंचवटी अहिरवार, बुदकुअर, रुकमणी, वर्षा बाई वैरागी, सुनीता बाई, वार्ड क्रमांक 12 से अभ्यर्थी वर्षा पथारिया, विनीता, सुधा बाई, अंगूरी बाई गीता, वार्ड क्रमांक 13 से अभ्यर्थी रामभरोस, शीला बाई रामदयाल, ब्रजकिशोर, नर्मदा प्रसाद गौरी, मनोहर लाल नागवंशी, माधव सिंह, वार्ड क्रमांक 14 से अभ्यर्थी योजनगंधा, खेम कुमारी एवं वार्ड क्रमांक 15 से अभ्यार्थी गायत्री, शीतल धुर्वे, भागवती बाई, अदिति कहार, मिश्री बाई और संध्या शाह विधिमान्य पाए गए।

 

Leave a Comment

error: Content is protected !!