गणेश प्रतिमाओं को आकर्षक रूप देने में जुटे मूर्तिकार

Post by: Rohit Nage

Sculptors busy in giving attractive look to Ganesh idols
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। नगर में गणेश महोत्सव को लेकर तैयारी चल रही है। मूर्तिकार गणेश प्रतिमाएं बनाने में व्यस्त हैं वहीं उत्सव समितियां पंडाल व्यवस्था में जुटी हैं। पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खाका तैयार कर रही है तो प्रशासन इस दौरान दी जाने वाली व्यवस्था पर काम कर रहा है।

मूर्तिकार प्रतिमाएं गढक़र उनको रंगों के माध्यम से आकर्षक बनाने का काम कर रहे हैं। प्रतिमाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। शहर सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में मूर्तिकार गणेश प्रतिमाओं का निर्माण कर विभिन्न रंगों से आकर्षक ढंग से तैयार कर रहे हैं। गणेश उत्सव समितियों ने पंडाल के निर्माण का कार्य भी शुरू कर दिया है। युवाओं में गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह देखा जा रहा है।

हालांकि साल दर साल गणेश महोत्सव के दौरान समितियां के द्वारा धीरे-धीरे गणेश प्रतिमा स्थापित किए जाने की संख्या घट रही है। इतना ही नहीं कई पीढिय़ों से मिट्टी की प्रतिमाएं बनाने का कार्य करने वाले मूर्तिकारों को बीते कुछ साल में गणेश महोत्सव पर प्रशासन की सतर्कता के बावजूद भी प्लास्टर ऑफ पेरिस की प्रतिमाएं बाजार में बिकने आने की वजह से पारंपरिक मिट्टी की मूर्ति बनाने वाले परिवारों को आर्थिक रूप से नुकसान झेलना पड़ रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!