एसडीएम को विशिष्ट कोरोना योद्धा सम्मान से विभूषित किया

एसडीएम को विशिष्ट कोरोना योद्धा सम्मान से विभूषित किया

इटारसी। आज वैश्य महासम्मेलन (Veshya Mahasammelan) जिला इकाई व तरुण अग्रवाल मंडल (Tarun AGrawal Mandal) के संयुक्त तत्वावधान में विशिष्ट कोरोना योद्धा सम्मान नगर दंडाधिकारी व प्रशासक नपा व कृषि उपज मंडी मदनसिंह रघुवंशी (Agricultural Produce Market Madan Singh Raghuvanshi) को प्रदान किया गया।
ज्ञात रहे कि विगत दिनों हुए सम्मान समारोह में अत्यावश्यक शासकीय कार्य के कारण वे उपस्थित नहीं हो सके थे। सर्वप्रथम पुष्प माला से उनका अभिनंदन पदाधिकारियों ने किया। फिर सम्मान पत्र का वाचन वैश्य महासम्मेलन के चार्टर जिलाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल (Charter District President Chandrakant Aggarwal) ने किया। फिर उनको सम्मान पत्र भेंट प्रदेश मंत्री अजीत सेठी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य दीपक अग्रवाल, जिलाध्यक्ष संजय अग्रवाल शिल्पी, मंडल अध्यक्ष गुलाबचंद अग्रवाल, रमेश चांडक, शैलेश जैन, अशोक सांवरिया, जिला मीडिया प्रभारी हरीश अग्रवाल व मांगीलाल मालपानी ने किया। इस अवसर पर श्री द्वारिकाधीश मंदिर समिति की तरफ से भी उनका शाल श्री फल से सम्मान कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चांडक व उपाध्यक्ष चंद्रकांत अग्रवाल ने किया। इस अवसर पर श्री रघुवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि मेरे पिछले कार्यकाल व वर्तमान कार्यकाल में भी अब तक वैश्य समाज की पीडि़त मानवता की सेवा में सक्रियता ने मुझे प्रभावित किया है। अत: समाजसेवा के आपके कार्यों में वैश्य समाज को मेरा सहयोग सदा मिला है व मिलता रहेगा।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!