Video: पुलिस और नपा के साथ मैदान में उतरे एसडीएम

Post by: Poonam Soni

इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व और नगर पालिका प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी (Municipal Administrator Madan Singh Raghuvanshi) ने आज शाम बाजार में पुलिस टीम और नगर पालिका की टीम के साथ बाजार में बिना मास्क लगाये लोगों पर चालानी कार्रवाई करायी। बाजार में जो भी बिना मास्क दिखा, नगर पालिका के माध्यम से सौ रुपए का जुर्माना किया। प्रशासन की अचानक इस कार्रवाई से बाजार आये लोग जेब से मास्क लगाकर निकालने लगे और किसी पर मास्क नहीं रहा तो उन्होंने मेडिकल से मास्क लेकर लगाया। आज शांति समिति की बैठक में यह बात आयी थी कि लोगों ने मास्क लगाना छोड़ दिया और प्रशासन भी बेफिक्र होकर बैठ गया।
आज शाम को एसडीएम एमएस रघुवंशी के साथ टीआई रामस्नेही चौहान (TI Ramsnehi Chauhan) पुलिस टीम के साथ और मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel) नगर पालिका अमले के साथ जयस्तंभ चौक पर पहुंचे और यहां से बिना मास्क बाइक पर और पैदल निकलने वाले हरेक को रोककर उनको मास्क लगाने को प्रेरित किया और कई लोगों पर मास्क नहीं लगाने पर चालानी कार्रवाई की।

Leave a Comment

error: Content is protected !!