इटारसी। कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे सोने वालों को गर्माहट भरी मदद करने में एसडीएम (SDM) भी पीछे नहीं हैं। बीती रात उन्होंने फुटपाथ (footpath) पर खुले आसमां के नीचे सो रहे जरूरतमंदों को कंबल ओढ़ाएं और उनसे बातचीत करके हालात की जानकारी ली।
एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने रेलवे स्टेशन (Railway Station) के सामने रैन बसेरा (Rain Basera) पहुंचकर वहां की व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया और वहां रह रहे लोगों से व्यवस्था संबंधी जानकारी ली। गौरतलब है कि विगत पांच दिनों से कोहरा और बाशिरश के कारण ठंड पड़ रही है, हालांकि शीतलहर जैसे हालात नहीं हैं, इसलिए आंशिक राहत है, यदि तेज सर्द हवाएं भी चलतीं तो खुले में सोने वालों की परेशानी बढ़ सकती थी।
अपनी इटारसी (Apni Itarsi), ड्रीम्स इंडिया (Dreams India) सहित अनेक संगठन कंबल वितरण जैसे कार्य तो कर ही रहे हैं। अब प्रशासनिक अधिकारी ने भी इसमें अपना योगदान किया है। नवागत आईएएस एसडीम टी प्रतीक राव शनिवार की रात नगर भ्रमण पर निकले और उन्होंने ठंड में कुकड़ रहे उन लोगों को कंबल का वितरण किया जो सड़कों के किनारे और शेड में सो रहे थे, उन्होंने सभी से उनका हाल जाना और बातचीत कर उन्हें गर्म कपड़े प्रदान किये।