इटारसी। ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही टोचन प्रतियोगिता से होने वाले नुकसान को देखते हुए एसडीएम ने आदेश जारी कर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं पर पूर्णत: रोक लगा दी।
ग्रामीण क्षेत्रों में बड़े स्तर पर टोचन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा था। जिसमें दो ट्रैक्टरों में विपरीत दिशा में रस्सी बांधकर उन्हें खींचा जाता है। गत दिनों इस प्रकार की प्रतियोगिता घाटली गांव में आयोजित की गई थी। इस प्रतियोगिता से हादसे का खतरा बना रहता हैं। जिसे लेकर भारतीय किसान संघ के रजत दुबे ने एसडीएम को ज्ञापन देकर इस प्रकार की प्रतियोगिता पर रोक लगाने की मांग की थी।
शुक्रवार को एसडीम टी प्रतीक राव ने आदेश जारी कर अनुभाग क्षेत्र के सभी ग्रामों को शहरी क्षेत्रों में टोचन प्रतियोगिता पर रोक लगाई है। मामले में एसडीम ने बताया कि अगर कोई प्रतियोगिता का आयोजन करता हे तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।