इटारसी। एसडीएम टी प्रतीक राव (SDM T Pratik Rao) ने आज खाद वितरण केंद्र डबल लॉक विपणन संघ गोदाम इटारसी (Double Lock Marketing Union Warehouse Itarsi), सनखेड़ा सोसायटी (Sankheda Society) खाद वितरण केंद्र एवं मूंग उपार्जन केन्द्रों पर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस मौके पर बरसात में उपार्जन निर्बाध रूप से हो इस हेतु व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने, किसानों की सुविधा हेतु पर्याप्त सुविधा उपलब्ध कराने एवं टोकन सिस्टम लागू करने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान नायब तहसीलदार केसला, कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी इटारसी, केंद्र प्रभारी मार्कफेड उपस्थित रहे।