आम मरीज की तरह अस्पताल पहुंचे एसडीएम, पर्ची कटवाई फिर निरीक्षण किया

Post by: Manju Thakur

Updated on:

Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। एसडीएम टी प्रतीक राव ने आज डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी शासकीय अस्पताल का अचानक निरीक्षण किया। वे आम मरीज बनकर अस्पताल पहुंचे, वहां पर्ची कटवाई और अस्पताल का निरीक्षण किया। जब तक डॉक्टर्स को उनके निरीक्षण का पता चलता, वे आधे से अधिक निरीक्षण कर चुके थे। उन्होंने मरीजों से उपचार मिलने संबंधी जानकारी ली, व्यवस्था काफी कुछ ठीक लगी। हालांकि सफाई व्यवस्था में कमी दिखने पर उन्होंने अस्पताल के अधीक्षक को इस ओर ध्यान देने को कहा है।

एसडीएम टी प्रतीक राव सरकारी अस्पताल का निरीक्षण करने आम मरीज की तरह पहुंचे। वे मोटरसायकल पर सवार होकर अस्पताल पहुंचे। सबसे पहले अस्पताल में मरीज को पर्ची दी जाने वाली खिड़की पर पहुंचे, शुल्क देकर उन्होंने पर्ची भी कटवाई, फिर वार्ड का निरीक्षण करने पहुंचे। जब तक चिकित्सकों को एसडीएम के निरीक्षण करने की जानकारी लगी, अस्पताल के ज्यादातर वार्डों का निरीक्षण कर चुके थे।

व्यवस्था उन्हें बेहतर लगी अलबत्ता अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नही दिखाई दी। अस्पताल अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी को एसडीएम ने सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने के निर्देश दिये। एसडीएम ने अस्पताल में चिकित्सकों की बैठक भी ली। उन्होंने अस्पताल में अग्निशमक यंत्रों को संख्या बढ़ाने के निर्देश भी अस्पताल अधीक्षक को दिये।

कुछ कमियां मिली हैं

एसडीएम टी प्रतीक राव ने मीडिया से बातचीत में कहा कि कुछ शिकायतें मिल रहीं थी कि डाक्टर्स रिस्पांड नहीं करते, सफाई नहीं रहती है, उनको देखते हुए औचक निरीक्षण किया है। गंदगी तो मिली है, स्टाफ को निर्देश दिये हैं कि अगली बार यह सब नहीं मिले। ओपीडी में पेशेंट को हेल्प डेस्क पर तत्काल राहत मिले। बिना सूचना के आने पर उन्होंने कहा कि यह देखना था कि आमजन के साथ यहां कैसा व्यवहार होता है। कुछ कमियां हैं जिनमें गंदगी, अटेंडर के बैठने की व्यवस्था, मच्छर जाली लगाने के निर्देश दिये हैं, साथ ही फायर सेफ्टी सिस्टम का ऑडिट किया है, अभी पर्याप्त नहीं हैं, बढ़ाने को कहा है।

आगे ये होगा अस्पताल में

नगर पालिका के फायर फाइटर चालकों के नंबर वार्ड में अंकित होंगे साथ ही डाक्टर्स के पास भी रहेंगे। अधीक्षक डॉ. आरके चौधरी के अनुसार वर्तमान में 23 अग्निशमन यंत्र लगे हैं, एक सप्ताह में 20 और बढ़ाये जाएंगे। प्रत्येक वार्ड में दो-दो और लगाएंगे। हर वार्ड की प्रवेश और निकास व्यवस्था बेहतर है, इसमें कोई परेशानी नहीं है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!