निर्वाचन कार्य में लापरवाही पर एसडीएम ने बीएलओ को लगाई फटकार

Rohit Nage

सिवनी मालवा। जिला निर्वाचन अधिकारी नर्मदा पुरम (District Election Officer Narmada Puram) के निर्देशानुसार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 सिवनी मालवा (Seoni Malwa) के बीएलओ (BLO) एवं सुपरवाइजर (Supervisor) की बैठक जनपद पंचायत सभागृह में दो पारी में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी सिवनी मालवा अनिल कुमार जैन (Anil Kumar Jain) की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में बीएलओ से वन-टू-वन चर्चा की गई।

विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 136 के 52 बीएलओ जिन्होंने 1 मई 2023 से अभी तक फार्म नंबर 6 की प्रविष्टि गरुड़ एप पर नहीं की है, उनसे स्पष्ट कारण पूछा। कुछ बीएलओ तो संतोषजनक उत्तर नहीं दे पाए जिस पर एसडीएम अनिल कुमार जैन ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही किसी भी स्तर पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। विगत दिवस इन्हीं 52 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र निर्वाचन कार्यालय से जारी किए गए हैं, जिसका जवाब संबंधित बीएलओ को समय सीमा में देना है। मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश व्यास द्वारा नवीन मतदाता एवं स्थानांतरण मतदाता एवं विलोपित मतदाता वह संशोधित मतदाता के क्या-क्या दस्तावेज प्रस्तुत करना है, प्रारूप 6 मतदाता सूची में नाम शामिल किए जाने हेतु मतदाता से क्या क्या दस्तावेज लेना है, प्रारूप सात मतदाता सूची नाम विलोपन की कार्यवाही के तहत में केवल व्रत मतदाताओं एवं दूसरी प्रवृत्ति के नाम विलोपित किए जाएंगे जिसमें आवेदक एवं मृतक दोनों का आधार कार्ड अनिवार्य होगा।

मृतकों के मामले में मृत्यु प्रमाण पत्र अपलोड किया जाना अनिवार्य है। 70 वर्ष 80 वर्ष 100 वर्ष के मतदाताओं की सूची अनिवार्य रूप से देना है। जेंडर रेशों 9.14 से कम नहीं होना चाहिए, ईपिक रेसो 64. 36 से कम नहीं होना चाहिए। बैठक में नायब तहसीलदार ललित सोनी, मास्टर ट्रेनर्स प्रकाश व्यास, निर्वाचन शाखा प्रोग्रामर नीलेश साहू, कानूनगो नरेंद्र गौर, दीपक कुमार जलखरे, मृदुल पांडे पुष्पराज पटेल समस्त सुपरवाइजर एवं बीएलओ उपस्थित थे।

Leave a Comment

error: Content is protected !!