इटारसी। मुख्यमंत्री के आदेश पर राजस्व विभाग द्वारा अवैध रेत का उत्खनन एवं परिवहन को रोकने कार्यवाही की जा रही है। आज शाम को एसडीएम टी प्रतीक राव अपनी टीम के साथ मरोड़ा, ग्वाड़ी रेत खदान पर पहुंचे।
उन्होंने ग्वाड़ी रेत खदान से रेत भरकर आ रहे डंपर क्रमांक आरजे 17 जीबी 4048 को रोककर उसमें भरी रेत की नपाई की, जिसमें रॉयल्टी से 40 घनमीटर रेत अधिक मिली। एसडीएम टी प्रतीक राव ने राजस्व टीम के साथ डंपर को रामपुर थाने में पुलिस अभिरक्षा में खड़ा करा दिया है।