इटारसी। ईशान कालोनी (Ishaan Colony) के कालोनाइजर (Colonizer) के खिलाफ वहां के निवासियों की शिकायत पर एसडीएम (SDM) ने जांच प्रारंभ करा दी है। आज चंद्रशेखर बाथरे (Chandrashekhar Bathre) आरआई ने पंचनामा बनाकर कॉलोनी में व्याप्त अव्यवस्थाओं तथा अधूरा काम की जांच की।
टाउन में रहने वाले निवासियों ने मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन, सांसद, विधायक, नगर पालिका अध्यक्ष एवं एसडीएम इटारसी से अपील की है कि इस पूरी जांच को विशेष रूप से पूर्ण करवायें क्योंकि कॉलोनाइजर का कहना है कि मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता, मेरी पहुंच ऊपर तक है एव, मैं अब कॉलोनी का काम नहीं करूंगा।