– मेजरमेंट लेकर लांग जंप के लिए टै्रक बनाने का काम शुरु किया
इटारसी। श्रीमंत राजमाता विजयाराजे सिंधिया खेल प्रशाल (Mrs. Rajmata Vijayaraje Scindia Sports Prashal) में आज एसडीएम एमएस रघुवंशी (SDM MS Raghuvanshi) और जिला खेल अधिकारी सुश्री उमा पटेल (District Sports Officer Ms. Uma Patel) ने पहुंचकर पुलिस ट्रेनिंग (Police Training) के लिए चल रही तैयारी का जायजा लिया। जिला प्रशासन के निर्देश पर जिले के खेल मैदानों में खेल एवं युवक कल्याण विभाग (Sports and Youth Welfare Department) और शिक्षा विभाग के खेल से जुड़े अधिकारी उन बच्चों को प्रशिक्षण दे रहे हैं, जिन्होंने लिखित परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है।
आज एसडीएम श्री रघुवंशी और डीएसओ (DSO) सुश्री पटेल ने लंबी कूद के लिए स्थल चयन करके वहां व्यवस्थाएं बनाना प्रारंभ कराया। यहां जेबीसी मशीन (JBC Machine) से निश्चित साइज का एक गड्ढा खोदा जा रहा है, जिसमें रेत भरकर प्रतिभागियों को लांग जंप का अभ्यास कराया जाएगा। एसडीएम श्री रघुवंशी ने बताया कि जिला प्रशासन ने निशुल्क प्रशिक्षण प्रारंभ कराया है, उसी के अनुरूप मैदान में व्यवस्थाएं करायी जा रही हैं, ताकि बच्चे यहां अभ्यास करके भर्ती के समय अपना सर्वोत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकें। इस अवसर पर शिक्षा विभाग से प्रशिक्षक अश्वनी मालवीय भी मौजूद रहे।