एसडीएम ने किया शहर का दौरा, स्कूली बच्चों को पढ़ाया, मध्याह्न भोजन ग्रहण किया

Post by: Rohit Nage

Updated on:

SDM toured the city, taught school children, took midday meal

इटारसी। एसडीएम टी प्रतीक राव ने शहर के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने राजस्व महा अभियान 3.0 अंतर्गत मुख्यमंत्री जन कल्याण शिविर का निरीक्षण किया। अनुविभागीय अधिकारी ने नगर पालिका अध्यक्ष इटारसी पंकज चौरे के साथ बीओटी परिसर का निरीक्षण किया। इसके पश्चात बैल बाजार का भी निरीक्षण किया।

अनुविभागीय अधिकारी ने मेहरागांव स्थित नदी मोहल्ले के पास नदी पर रपटा बनाने निरीक्षण किया। एसडीएम शासकीय अस्पताल भी पहुंचे और अस्पताल के सभी वार्डों एवं ओपीडी का निरीक्षण करते हुए अधीक्षक शासकीय अस्पताल इटारसी को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने रेस्ट हाउस के सामने स्थित शासकीय स्कूल का निरीक्षण किया एवं स्कूल में चल रहे मध्यान भोजन की भी जांच की एवं स्कूल के बच्चों के साथ भोजन ग्रहण किया।

एसडीएम ने बच्चों से संवाद किए। बच्चों से सवाल जवाब प्रतियोगिता की गई, सही उत्तर देने पर उन्हें पुरस्कृत भी किया। एसडीएम ने पुरानी इटारसी गोकुलधाम कॉलोनी में नाली एवं ठहरे पानी को देखा और नगर पालिका इटारसी को समस्या को हल करने के आवश्यक निर्देश दिए।

error: Content is protected !!