इटारसी। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व टी प्रतीक राव ने आज अनुविभाग के ग्राम जुझारपुर और नयागांव में पहुंचकर निरीक्षण किया और ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने किसानों को ई-फार्मर रजिस्ट्री की जानकारी दी और गांव में लगे कैंप का भी निरीक्षण किया।
आज इटारसी अनुभाग अंतर्गत ग्राम जुझारपुर एवं नयागांव में अनुविभागीय अधिकारी इटारसी टी प्रतीक राव ने सभी कृषि भूमि धारण करने वाले कृषकों की ई-फॉर्मर रजिस्ट्री हेतु ग्राम में आयोजित कैंप का निरीक्षण किया। कैंप में उपस्थित कृषिकों से फार्मर रजिस्ट्री के संबंध में चर्चा की एवं सभी को फार्मर रजिस्ट्री के पंजीयन हेतु प्रेरित किया।
अनुविभागीय अधिकारी ने ग्राम के सभी निवासियों से अधिक से अधिक संख्या में फार्मर रजिस्ट्री के सत्यापन हेतु जागरूक किया। ग्राम जुझारपुर एवं नयागांव का भ्रमण कर ग्रामवासियों से उनकी समस्याएं सुनीं एवं उन्हें जल्द से जल्द हल करने के निर्देश दिए।