इटारसी। रेलवे कालोनी नयायार्ड (Railway Colony Nayyard) चौकी की बिल्डिंग जर्जर होने की वजह से कई वर्षों से चौकी बंद थी अब उस चौकी को फिर से खुलवाया जा रहा है।
पुरानी चौकी की बिल्डिंग की जर्जर हालत के कारण उस चौकी को बंद करके रखा था। अब पुरानी जगह से चौकी बंद कर उसकी जगह दूसरी नई चौकी 50 मीटर दूरी पर फिर से खुलवायी है। आज नयी चौकी का निरीक्षण करने एसडीओपी महेन्द्र सिंह चौहान (SDOP Mahendra Singh Chauhan) और टीआई गौरव बुंदेला (TI Gaurav Bundela) पहुंचे थे।