एसडीआरएफ एवं होमगार्ड ने डोलरिया में 35 लोगों को किया रेस्क्यू

एसडीआरएफ एवं होमगार्ड ने डोलरिया में 35 लोगों को किया रेस्क्यू

इटारसी। जिले में इटारसी (Itarsi) के बाद सबसे अधिक वर्षा डोलरिया (Deolaria) में दर्ज की गई है। अत्यधिक वर्षा के कारण यहां भी बाढ़ की स्थिति बनी और कई लोग बाढ़ की चपेट में फंस गये। एसडीआरएफ (SDRF) एवं होमगार्ड (Home Guard) की टीम (Team) ने डोलरिया (Deolaria) से 35 लोगों को रेस्क्यू (Rescue) करके निकाला।
डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट नर्मदापुरम (District Commandant Narmadapuram) राजेश जैन ने बताया कि ग्राम मंगवारी तहसील डोलरिया में हथेड़ नदी (Hather River) एवं लाठिया नदी (Lathia River) के संगम पर अत्यधिक जल भराव होने से लगभग 35 मजदूर खेतों में फंस गये थे, जिसकी सूचना पर एसडीईआरएफ (SDERF) व होमगार्ड (Home Guard) की क्यूआरटी (QRT) टीम को तत्काल रवाना किया गया एवं रेस्क्यू (Rescue) दल के द्वारा सभी 35 व्यक्तियों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया है।

तवा बांध के गेट की संख्या घटाई

शाम को छह बजे तवा बांध (Tawa Dam) के खुले गेटों की संख्या कम करके 9 कर दी है। पहले 11 गेट खोले गये थे। तवा में पानी का इनफ्लो (Inflow) 4018 क्यूमेक्स (Cumex) है जबकि गेट से भी इतना ही पानी छोड़ा जा रहा है। बांध के 9 गेटों को 10 फुट तक खोलकर 4018 क्यूमेक्स पानी छोड़ा जा रहा है।

पिछले वर्ष से चार गुना अधिक वर्षा

इटारसी तहसील में पिछले वर्ष के मुकाबले लगभग चार गुना वर्षा हो गयी है। पिछले वर्ष 15 जुलाई की तारीख तक 239.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई थी। इस वर्ष अब तक 824.6 मिमी वर्षा हो चुकी है। बीते चौबीस घंटे मेंं इटारसी तहसील में 200.4 मिमी, डोलरिया में 130.3 मिमी, माखननगर में 75 मिमी, सिवनी मालवा में 72 मिमी, पचमढ़ी में 68.2 मिमी, पिपरिया में 36.8 मिमी, सोहागपुर में 27.4 मिमी, बनखेड़ी में 23.6 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिले की लगभग हर तहसील में पिदले वर्ष की अपेक्षा दोगुना वर्षा दर्ज हो चुकी है जबकि इटारसी में चार गुना वर्षा हो चुकी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!