Cricket tournament: छह टीमों ने जीते, अपने-अपने पूल के मैच

Post by: Poonam Soni

आचार्य चाणक्य कप (Acharya Chanakya Cup) क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा दिन

इटारसी। गांधी मैदान (Gandhi Maidaan) पर आचार्य चाणक्य सद्भाव समिति (Acharya Chanakya Sadhwhao) द्वारा आयोजित क्रिकेट टूर्नामेंट के दसरे दिन भी छह मैच खेले गए। पहला मैच क्रिश्चियन क्लब एवं लक्ष्य क्लब के बीच खेला गया। टॉस जीतकर (Winning the toss) लक्ष्य टीम ने प्रतिद्धंदी टीम को बल्लेबाजी का मौका दिया। क्रिश्चियन क्लब ने तीन विकेट पर 126 रन बनाए, लक्ष्य का पीछा करते हुए लक्ष्य टीम 7 विकेट पर 48 रन ही बना सकी। इस तरह क्रिश्चियन क्लब ने 79 रन से मैच जीत लिया। क्लब के अबिदान पीटर को 14 बॉल पर 46 रन और तीन कैच लेने पर मैन ऑफ द मैच दिया गया। दूसरे मैच में अखंड भारत निर्माता ने सिडनी सिक्सर से 6 विकेट से मैच जीत लिया। टीम के दीपक गुरबानी, कमल चेलानी, तरूण चौधरी ने धुंआधार बैटिंग की। तीसरा मैच भारतीय क्लब एवं केसीसी क्लब के बीच हुआ। केसीसी क्लब ने 72 रन बनाकर भारतीय क्लब को चुनौती दी, जवाबी पारी में भारतीय टीम मात्र 64 रन ही बना सकी। धर्मेन्द्र कुचबंदिया को मैन ऑफ द मैच दिया गया। चौथे मैच में विल्स क्लब एवं लक्ष्य की भिड़ंत हुई। लक्ष्य ने पहले बल्लेबाजी में चार विकेट खोकर 61 रन बनाए, विल्स क्लब ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट पर 67 रन बनाकर मैच जीत लिया। हरिराम भैंसारे मैन ऑफ द मैच रहे। पांचवा मैच में बन्ना जी बॉयज एवं शिरोमणि क्लब के बीच हुआ। बन्ना बॉयज ने 78 रन बनाए, शिरोमणि क्लब की टीम मात्र 37 रन पर ऑलआउट हो गई। छटवां मैच बी बॉयज एवं इंडियन क्लब के बीच हुआ। बी बॉयज ने 6 विकेट पर 70 रनों का स्कोर खड़ा किया, इंडियन क्लब चार विकेट से मैच जीता।

अतिथि जम्मू सिंह उप्पल, सुधीर गोठी, सन्नी छाबड़ा, हरप्रीत छाबड़ा, धर्मदास मिहानी, पंकज राठौर, धर्मेन्द्र रणसूरमा, मो. अकरम, विक्रमादित्य तिवारी, संजय शर्मा, अशोक शर्मा, साधना सहगल, संजय दुबे, राकेश जाधव, राजेन्द्र ठाकुर, काशी प्रसाद चौरे, हरीश मालवीय, जगवीर राजवंशी, पारस जैन, सत्येन्द्र अवस्थी, भूरे सिंह भदौरिया, पूर्व नपाध्यक्ष पंकज चौरे, नीलेश मालोनिया, संतोष राजवंशी, दीपक परदेशी, लखन बैस, सर्वधर्म सद्भाव जिला अध्यक्ष सुनील पाठक, अनिल राठी, संजय यादव, दिलीप शर्मा, दीपक परदेशी ने खिलाडिय़ों से परिचय प्राप्त किया। मैच के एंपायर अतुल राठौर, अमित जायसवाल, विकास राजपूत, सतपाल सिंह खन्ना, धर्मेन्द्र कुचबंदिया, स्कोरर कुलदीप रघुवंशी, हरिराम भैंसारे, विपुल मालवीय, कमेेटेंटर राकेश पांडेय, तरूण चौधरी, दीपक शर्मा रहे। टूर्नामेंट समिति के जितेन्द्र ओझा, कुलभूषण मिश्रा, अशोक शर्मा, सुनील पाठक, आलोक गिरोटिया, राकेश दुबे, प्रकाश दुबे, राहुल दुबे, दिनेश उपाध्याय, अंकित तिवारी, प्रमोद पाराशर, प्रशांत भार्गव, मनीष जोशी, दीपक श्रोती, आस्तिक ओझा, अविनाश तिवारी, सर्वेश शर्मा, अयम दुबे ने अतिथियों का स्वागत किया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!