5 अगस्त को कोवेक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा

5 अगस्त को कोवेक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा

40 केंद्रों पर होगा वैक्सीनेशन

होशंगाबाद। जिले में कोविड 19 वैक्सीनेशन अभियान (covid 19 vaccination campaign) के तहत 05 अगस्त गुरूवार को 40 केन्द्रों में कोवेक्सीन वेक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर नलिनी गौड (Officer Dr Nalini Goud) ने बताया कि सोमवार 05 अगस्त की स्थिति में कोवेक्सीन का 28 दिन पहले लगवा चुके नागरिकों को सेकंड डोज 40 टीकाकरण केन्द्रों में लगाया जाएगा, अतः ऐसे सभी नागरिकों से आग्रह है कि वें कोविड 19 का सेकंड डोज लगवाकर अपना कोविड19 टीकाकरण पूर्ण कराएं। जिन टीकाकरण केन्द्रों में कोवेक्सीन का सेकंड डोज लगाया जाएगा, उनमे मिडिल स्कूल ग्वालटोली में 500, शासकीय स्कूल प्रताप नगर रसूलिया में 500 वर्क प्लेस हाउसिंग बोर्ड ऑफिस पानी की टँकी के पास होशंगाबाद में 500, प्राथमिक शाला रेवागंज होशंगाबाद होशंगाबाद में 500, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र मालाखेड़ी में 500, बाबई ब्लाक के अंतर्गत नगर पंचायत भवन बाबई में 600, पंचायत भवन मड़ावन मैं 400,पंचायत भवन गनेरा में 300, पंचायत भवन गूजरवाड़ा में 300, इटारसी के अंतर्गत सेंट जोसेफ कॉन्वेंट स्कूल इटारसी में 914, वर्क प्लेस रेलवे इटारसी में 600, शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र त्रिशला गार्डन पुरानी इटारसी में 600 ,अग्रवाल भवन सब्जी मंडी इटारसी में 600, वृंदावन गार्डन न्यास कॉलोनी इटारसी में 500 , शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नाला मोहल्ला इटारसी में 500, बालक हाई स्कूल पीपल मोहल्ला इटारसी में 600,केसला ब्लाक के अंतर्गत ऑर्डिनेंस फेक्ट्री अस्पताल इटारसी में 100, बनखेड़ी ब्लाक के अंतर्गत शासकीय स्कूल में टैगोर स्कूल में 150, पंचायत भवन कपूरी में 100, पंचायत भवन चाँदोन में 150, पंचायत भवन बाचावानी में 100, पंचायत भवन इशरपुर में 87, पिपरिया ब्लाक के अंतर्गत आरएनए स्कूल पिपरिया में 350, जनपद पंचायत भवन पिपरिया में 468, सुभाष स्कूल पिपरिया में 350, केन्ट स्कूल पचमढ़ी में 100, प्राथमिक शाला पछुआ में 200, पंचायत भवन पचलावरा में 200, सोहागपुर ब्लाक के अंतर्गत एसजेएल स्कूल सोहागपुर में 200, शासकीय स्कूल सेमरी में 100, शासकीय स्कूल शोभापुर में 100, मंगल भवन सोहागपुर में 150,पंचायत भवन गुरारी में 100, पंचायत भवन पामली मे 100, ग्राम पंचायत भवन खाड़ादेवरी में 100, सिवनी मालवा ब्लाक के अंतर्गत नेहरू स्कूल बानापुरा सिवनी मालवा में 400, शासकीय उत्कृष्ट स्कूल सिवनीमालवा में 400, पंचायत भवन नंदरवाड़ा में 200, पंचायत भवन रूपादेह में 150, पंचायत भवन दतवासा में 200, प्राथमिक शाला लोखरतलाई में 150, इस प्रकार कुल 13119 नागरिकों के कोवेक्सीन टीकाकरण के लिए उपरोक्तानुसार केंद्रों पर सुबह 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक टीकाकरण सत्र आयोजित किये जा रहे हैं। नागरिक कोविड19 का टीका लगवाकर अपना कोविड टीकाकरण पूर्ण करा लें। सभी टीकाकरण केंद्रों मे टोकन व्यवस्था के आधार पर किया जाएगा, जिससे पहले आने वाले नागरिकों को पहले टीका लगाया जा सके। अतः नागरिक स्वयं का मोबाइल फोन व पहले डोज के समय, फ़ोटो लगा पहचान पत्र के साथ टीकाकरण केन्द्र जाकर पंजीयन कराएं एव टीका लगवाएं।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!