इटारसी। नगर में वैक्सीनेशन का महाभियान बेहतर स्थिति में है। जिला मुख्यालय पर होने वाली बैठकों में भी इटारसी में 98 प्रतिशत या इससे अधिक टीकाकरण का जिक्र होता है। पहला डोज हमारा लगभग सौ फीसद हो गया है, अब दूसरे डोज के लिए 17 को वैक्सीनेशन का महाभियान है। इटारसी में इसके लिए 27 स्थानों पर टीकाकरण केन्द्र बनाये गये हैं। सैकंड डोज करीब 11 से 12 हजार के बीच ड्यू है। समय पर दूसरा डोज लगे तो पहले डोज का महत्व होता है, अन्यथा पहले डोज का असर या तो कम होता है या फिर खत्म हो जाता है। जिन्हें दोनों डोज लगे हैं, वे कोरोना को कोई भी वैरियंट हो, उससे बचे रहेंगे। यदि कोरोना हो भी जाए तो वह घातक नहीं होगा।
यह बात विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) ने आज शाम यहां पंडित भवानीप्रसाद मिश्र संस्कृति भवन के सभागार में क्राईसेस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि प्रशासन अपना काम कर रहा है, अब हमारी जिम्मेदारी है कि हम समाज को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि डेंगू और मलेरिया भी बढ़ रहा है, नगर पालिका सीएमओ नगर में छिड़काव करा रही हैं, हमें भी जागरुक होने की जरूरत है। एसडीओ राजस्व मदन सिंह रघुवंशी (SDO Revenue Madan Singh Raghuvanshi) ने कहा कि 17 को वैक्सीनेशन का महाभियान प्रारंभ हो रहा है। कल से तैयारियां प्रारंभ होंगी। कल जयस्तंभ चौक पर सुबह 11 बजे वैक्सीनेशन टीम को हरीझंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। पांच अधिकारी-कर्मचारी प्रथम डोज के लोगों को प्रेरित करेंगे, जो छह सात सौ रह गये हैं, और जो ड्यू सैकंड डोज वाले हैं उनको पीले चावल दिये जाएंगे। जयस्तंभ पर हमारे वैक्सीनेशन टीम, मैदानी टीम को यहां से स्वागत करके रवाना करेंगे। उन्होंने नगर के सामाजिक संगठन, स्वयंसेवी कार्यकर्ता, मीडिया, व्यापारिक संगठनों से अनुरोध किया है कि वे बुधवार को सुबह 11 बजे जयस्तंभ चौक पर होने वाले कार्यक्रम में अवश्य शामिल हों।
अस्पताल अधीक्षक डॉ.आरके चौधरी (Hospital Superintendent Dr.RK Choudhary) ने बताया कि दूसरा डोज करीब साढ़े 11 हजार है। 17 सितंबर को हमें 8000 डोज मिल रही हैं। इस दिन महाभियान के माध्यम से यह डोज दी जाएंगी। स्वास्थ्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और अन्य सभी विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा के नेतृत्व में कल 11 बजे जयस्तंभ से निकलेंगे। हमारी दूसर डोज की पूरी तैयारी है। भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष जोगिन्दर सिंह ने भी कार्यक्रम को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि दूसरे डोज के अभियान में भाजपा की पूरी टीम प्रशासन के साथ काम करेगी और अधिक से अधिक लोगों को वैक्सीनेशन के लिए प्रेरित किया जाएगा।
इस अवसर पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Cmo, Hemeshwari patle), भाजपा नेता जगदीश मालवीय (Bjp neta jagdish malviya), जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष प्रमोद पगारे (Pramod Pagare, President of District Journalists Association), तहसीलदार पूनम साहू (Tehsildar Poonam Sahu), पूर्व पार्षद राकेश जाधव (Former Councilor Rakesh Jadhav), सिंधी समाज अध्यक्ष अशोक ललवानी, धर्मदास मिहानी, कैलाश नवलानी, अभिषेक तिवारी, राहुल चौरे, सौरभ मेहरा, कुलदीप रघुवंशी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।