जिले में नरवाई जलाने पर दूसरी एफआईआर

Post by: Rohit Nage

Case registered against a former NPA officer and employee for making forged documents of the plot

इटारसी। ग्राम लोहारियाकलॉ के दो किसानों पर नरवाई जलाने पर हुई पहली एफआईआर के बाद अब सोहागपुर में दूसरी एफआईआर एक अन्य किसान पर हुई है। बावजूद इसके नरवाई जलाने की घटनाओं पर अंकुश नहीं लग पा रहा है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोहागपुर थाना अंतर्गत ग्राम सारंगपुर में रामलाल रम्मू पिता फुलुआ फूलसिंह के खिलाफ खेत की नरवाई जलाने पर एफआईआर हुई है। सारंगपुर के ही निवासी अर्जुन पटेल पिता गुलाब सिंह की शिकायत पर पुलिस ने यह एफआईआर की है। गेहूं की फसल कटने के बाद आगजनी की एक दर्जन से अधिक घटनाओं के बावजूद केवल दो एफआईआर हुई हैं, इससे किसानों को कोई फर्क पड़ रहा हो, ऐसा लगता नहीं है।

प्रशासन के प्रयास, सामाजिक संगठनों और किसान संगठनों के वर्षों से जारी प्रयास के बावजूद कतिपय किसान अपनी मनमानी पर उतारू हैं और ग्रीष्मकालीन मूंग के लालच में खेतों की नरवाई जला रहे हैं। गांवों में जागरुकता कार्यक्रम, नरवाई जलाने से होने वाले नुकसान की जानकारी के बावजूद इसको कोई फर्क नहीं पड़ रहा है और मूंग बोने का लालच हर प्रयासों पर भारी पड़ रहा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!