तवानगर में दूसरे पति ने की महिला की हत्या

तवानगर में दूसरे पति ने की महिला की हत्या

इटारसी। अनुविभाग अंतर्गत थाना तवानगर (Thana Tavanagar) में एक महिला की हत्या (Murder) होने का मामला प्रकाश में आया है। महिला के पति की मौत हो चुकी है, वह दूसरे व्यक्ति के साथ विगत पांच वर्ष से पत्नी के तौर पर रह रही थी। विगत तीन दिन से दोनों में काफी विवाद चल रहा था। बीती रात विवाद बढ़ा तो दूसरे पति ने बहुत ज्यादा मारपीट की। इस दौरान सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गयी।

तवानगर थाना प्रभारी सुनील घावरी (Sunil Ghavri) के अनुसार महिला सीताबाई यादव (Sitabai Yadav) 45 वर्ष के पति की मौत करीब दस वर्ष पूर्व हो चुकी है। विगत पांच वर्ष से वह रामचरण (Ramcharan) उर्फ मंझले के साथ चांदनी चौक (Chandni Chowk) क्षेत्र तवानगर (Tavanagar) में रह रही थी। रामचरण मछली मारने का काम करता है। गत तीन दिनों से दोनों के बीच घरेलू मामलों को लेकर विवाद चल रहा था, इस दौरान मारपीट भी हो रही थी। बीती रात रामचरण ने महिला को बुरी तरह से पीटा जिससे सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोट आने से उसकी मौत हो गयी। पुलिस मौका-ए-वारदात पर कार्यवाही में जुटी है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: