सफल क्रियान्वयन करने कलेक्टर नेअधिकारियों निर्देश दिए
नर्मदापुरम। मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान (Chief Minister Public Service Campaign) का द्वितीय चरण 10 मई से 25 मई 2023 तक आयोजित होगा। इस दौरान चिन्हांकित 67 सेवाएं प्रदान करने वाले सभी मैदानी कार्यालयों द्वारा शिविर आयोजित किये जायेंगे।
मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण की तैयारियों की गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय (Collectorate Office) में कलेक्टर नीरज कुमार सिंह (Collector Neeraj Kumar Singh) विस्तार से समीक्षा की। बैठक में जिला पंचायत सीईओ एसएस रावत (District Panchayat CEO SS Rawat) एवं अपर कलेक्टर मनोज कुमार ठाकुर (Additional Collector Manoj Kumar Thakur) सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे। अभियान को शत प्रतिशत सफल बनाने एवं योजनाओं का लाभ वास्तविक रूप से पात्र हितग्राहियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से कलेक्टर श्री सिंह ने सभी संबंधित जिला अधिकारियों को समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि अभियान को पूरी गंभीरता से लें और योजनाओं की जानकारी आमजन को सरल भाषा में ग्रामीणों को समझाइए एवं उसका लाभ उठाने के लिए आसान तरीके बताएं।
अभियान में राजस्व, सामान्य प्रशासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ऊर्जा, आदिम जाति कल्याण, उच्च शिक्षा, म.प्र. राज्य कृषि विपणन बोर्ड, सहकारिता, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार, उद्यानिकी एवं परिवहन विभाग की चिन्हांकित सेवाओं के प्रतिदिन प्राप्त होने वाले आवेदनों की संख्या एवं निराकृत के लिए कलेक्टर श्री सिंह ने सीईओ जिला पंचायत एवं अपर कलेक्टर को नोडल अधिकारी नियुक्ति किया गया है।
अभियान के दो प्रमुख घटक होंगे
- पहला ऐसे सभी विभागों में, जो नागरिक सेवाओं से संबंधित हैं, उनमें राजस्व विभाग, नगरीय विकास एवं आवास विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा ऊर्जा विभाग में लंबित आवेदनों का शत-प्रतिशत निराकरण दूसरा सीएम हेल्पलाईन में लंबित शिकायतों का निराकरण किया जाना है। पहले घटक के अंतर्गत प्रत्येक जिले के सभी शासकीय कार्यालयों में नागरिक सेवाओं से संबंधित लंबित सभी आवेदनों के निराकरण का अभियान चलाया जायेगा। यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी आवेदन बिना वैध कारण के कार्यालय में लंबित न रहे।
- दूसरे घटक के अंतर्गत अभियान में सीएम हेल्पलाईन में 15 अप्रैल 2023 तक दर्ज एवं लंबित शिकायतों का शत-प्रतिशत निराकरण किया जाना सुनिश्चित किया जायेगा। जिला एवं विकासखण्ड स्तर पर होने वाली जन-सुनवाई में प्राप्त होने वाले आवेदन पत्रों को भी सीएम हेल्पलाईन पोर्टल पर दर्ज किया जाता है। जन-सुनवाई के माध्यम से प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी निराकरण इस अभियान में किया जाए।
- ग्रामीण क्षेत्र के लिये मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत एवं शहरी क्षेत्र के लिये अपर कलेक्टर, मुख्य नगर पालिका अधिकारी मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण के लिये जिले के नोडल अधिकारी के रूप में नामांकित किये जाएंगे। जिले में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का नेतृत्व जिला कलेक्टर द्वारा किया जायेगा। प्रभारी मंत्री अपने स्तर पर मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के क्रियान्वयन की नियमित समीक्षा करेंगे। संभागायुक्त, कलेक्टर, एवं अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अपने स्तर पर अभियान की नियमित समीक्षा, करेंगे। कलेक्टर अभियान के द्वितीय चरण के प्रभावी क्रियान्वयन के लिये स्थानीय परिस्थितियों एवं जनहित में समुचित निर्णय ले सकेंगे।