इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में शासन के निर्देशानुसार दिनांक 10/05 /2023 से 31/05/2023 तक मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के द्वितीय चरण का आयोजन किया जा रहा है।
जिसके अंतर्गत विद्यार्थियों से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का निराकरण किया जा रहा है। इस अवसर पर संस्था की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता ने शिविर की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि इस शिविर के माध्यम से विद्यार्थियों की सभी प्रकार की छात्रवृत्ति, सी .एम. हेल्पलाइन, बरकतउल्ला विश्वविद्यालय से संबंधित नामांकन तथा माइग्रेशन प्रमाण पत्र, प्रोविजनल उपाधि तथा डुप्लीकेट अंकसूची में नाम, उपनाम ठीक करना, स्थानांतरण प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र आदि से संबंधित सभी प्रकार की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।
शासन द्वारा छात्रहित में संचालित इस प्रकार के कार्यक्रमों से अधिक संख्या में विद्यार्थी लाभान्वित होते हैं तथा यह एक सराहनीय कार्य है। इस प्रकार के कार्यक्रम निरंतर होते रहने चाहिए।
प्राचार्य के द्वारा इस कार्यक्रम के लिए महाविद्यालय में एक समिति का भी गठन किया गया। जिसके अंतर्गत डॉ असून्ता कुजूर, डॉ. सूसन मनोहर, श्रीमती श्रुति, श्रीमती भावना मालवीय आदि सभी प्राध्यापकों ने मिलकर विद्यार्थियों की समस्याओं का समाधान कर रहे हैं।