एमजीएम कॉलेज में सत्र 2024-25 के लिए एनसीसी की द्वितीय चरण की भर्ती हुई

Post by: Rohit Nage

Second phase recruitment of NCC for session 2024-25 held in MGM College
  • चयनित कैडेट ने प्राचार्य राकेश मेहता के मार्गदर्शन में पौधे रोपे

इटारसी। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय (Government Mahatma Gandhi Memorial Post Graduate College) में सत्र 2024 -25 की राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) बालक तथा बालिका इकाई की द्वितीय चरण की भर्ती प्रक्रिया संपन्न। यह भर्ती महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ. राकेश मेहता (Principal Dr. Rakesh Mehta), कर्नल हरप्रीत सिंह (Colonel Harpreet Singh) तथा मेजर डीके शुक्ला (Major DK Shukla) के मार्गदर्शन में संपन्न हुई। इस भर्ती में एनसीसी सीटीओ डॉ.मनीष चौरे (NCC CTO Dr. Manish Chaure), श्रीमती श्रुति (Mrs. Shruti) एवं 13 एमपी बटालियन नर्मदापुरम (13 MP Battalion Narmadapuram) से बीटीआई हवलदार टिंकू कुमार (BTI Havildar Tinku Kumar) भर्ती करने के लिए उपस्थित रहे।

महाविद्यालय में प्रथम वर्ष में प्रवेशित विद्यार्थियों द्वारा 1600 एवं 1200 मीटर दौड़ लगाई, पुशअप, चिन अप, बेंड, ऊंचाई, वजन एवं साक्षात्कार किया। इस तरह विद्यार्थी का शारीरिक एवं मानसिक प्रशिक्षण के आधार पर भर्ती प्रक्रिया की गई। चयनित विद्यार्थियों द्वारा प्राचार्य डॉ राकेश मेहता एवं खेल अधिकारी संजीव कैथवास के मार्गदर्शन में शासन द्वारा चलाए जा रहे अंकुर अभियान के अंतर्गत आम, इमली, महुआ, आमला, कटहल, बड़, बादाम, अशोक, शीशम, सागौन, डहरिया, पीपल, नीम, शहतूस आदि पौधे रोपित करके पर्यावरण को हरा भरा बनाने का संकल्प लिया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!