दूसरा, तीसरा राउंड : सीतासरन 3455, विजयपाल 3325 से आगे

Post by: Rohit Nage

इटारसी। विधानसभा चुनावों की मतगणना का दूसरा राउंड भी खत्म हो गया है। दूसरे राउंड में भी भाजपा को बढ़त मिली है। भाजपा के सीतासरन शर्मा होशंगाबाद विधानसभा में 3455 वोटों से और सोहागपुर में विजयपाल सिंह 3325 वोटों से आगे हैं।

होशंगाबाद में डॉ.सीतासरन शर्मा को दूसरे राउंड में 9629 वोट और निर्दलीय भगवती चौरे को 6174 वोट मिले हैं। सोहागपुर विधानसभा में विजयपाल सिंह को दूसरे राउंड में 11586 मत मिले हैं जबकि कांग्रेस के पुष्पराज पटेल को 8261 मत प्राप्त हुए हैं। इस तरह से विजयपाल सिंह 3325 वोट से आगे चल रहे हैं। सोहागपुर के तीसरे राउंड के नतीजे भी आ गये हैं। तीसरे दौर में भी विजयपाल सिंह आगे हैं। उनको तीसरे राउंड में 19107 मत मिले जबकि पुष्पराज सिंह पटेल को 12485 मत प्राप्त हुए हैं।

होशंगाबाद के तीसरे साउंड में डॉ. सीतासरन शर्मा को 3374, निर्दलीय भगवती चौरे को 2330 और कांग्रेस के गिरिजाशंकर को 2189 वोट मिले हैं। सिवनी मालवा में में दूसरे राउंड में कांग्रेस के अजय पटेल को 7859 और भाजपा के प्रेमशंकर वर्मा को 10832 तथा निर्दलीय ओम रघुवंशी को 1049 वोट मिले हैं। पिपरिया में दूसरे राउंड में भाजपा के ठाकुरदास नागवंशी को 10374 और कांग्रेस के वीरेन्द्र वेलवंशी को 7931 मत मिले हैं।

Leave a Comment

error: Content is protected !!