मंडी में खरीद न करने के पत्र पर सचिव ने मांगा जिले से मार्गदर्शन

Post by: Poonam Soni

Diwali holiday will remain for six days in agricultural produce market

इटारसी। कृषि उपज मंडी परिसर (Agricultural Produce Market Complex) में एक संगठन से जुड़े व्यापारी शनिवार 17 अप्रैल से अनाज की खरीदी नहीं करेंगे। कोरोना के बढ़ते मामले और कोरोना कफ्र्यू की वजह से व्यापारियों ने यह निर्णय लिया और अपने निर्णय से मंडी सचिव को अवगत करा दिया है। हालांकि दूसरे संगठन की ओर से ऐसा कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है और इस संबंध में सचिव ने जिला प्रशासन से मार्गदर्शन चाहा है। दि इटारसी ग्रेन एंड सीड्स मर्चेन्ट एसोसिएशन (The Itarsi Train and Seeds Merchant Association) की ओर से मंडी सचिव उमेश बसेडिय़ा शर्मा (Market Secretary Umesh Basedia Sharma) को दिये पत्र में कहा है कि कोविड-19 के विकराल रूप एवं जनता कफ्र्यू को देखते हुए 17 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मंडी में क्रय-विक्रय कार्य बंद रखने का निर्णय लिया है। हालांकि दि न्यू ग्रेन मर्चेन्ट एसोसिएशन (New Grain Merchant Association) की ओर से मंडी प्रबंधन को कोई पत्र प्राप्त नहीं हुआ है। सचिव ने बताया कि शासन से जारी गाइडलाइन और दिशा निर्देश में मंडियों को लॉकडाउन से मुक्त रखा है। सचिव ने अपर कलेक्टर को पत्र लिखकर इस संबंध में मार्गदर्शन मांगा है।

Leave a Comment

error: Content is protected !!