- सेक्टर अधिकारी मतदान केन्द्र एवं पूरे मतदान प्रक्रिया की जानकारी से अपडेट रहने चाहिए
नर्मदापुरम। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सोनिया मीना ने कहा कि सेक्टर अधिकारी निर्वाचन की महत्वपूर्ण कड़ी है। सभी सेक्टर अधिकारी न केवल अपने मतदान केन्द्र अपितु संपूर्ण मतदान प्रक्रिया से निरंतर अपडेट रहें। मतदान के पूर्व की भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सेक्टर अधिकारी की रहती है, इसलिए सभी सेक्टर अधिकारी चुनाव आयोग द्वारा दिए गए सभी महत्वपूर्ण निर्देशों का अक्षरश: पालन करें। मतदान केन्द्र में जानें से पूर्व एक प्लान तैयार करें कि उन्हें मतदान केन्द्र में क्या क्या आवश्यक गतिविधियां करनी है या मतदान केन्द्र में क्या क्या सुविधाएं उपलब्ध करानी है। आज शनिवार को जिले के सभी सेक्टर अधिकारियों की प्रथम प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिले में 123 सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए की गई है। 20 सेक्टर अधिकारी रिजर्व में रखे गये है। सिवनी मालवा एवं सोहागपुर में 33 होशंगाबाद में 22 और पिपरिया में 35 सेक्टर अधिकारी तैनात किये गये है। जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री मीना ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे वल्नेरेबिलिटी एवं क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान केंद्रित करें। मतदान केन्द्रों का सत्यापन कर मतदान केन्द्रों में मौजूद मूलभूत सुविधाओं का अध्ययन कर 15 बिन्दुओं पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करें। सुश्री मीना ने कहा कि यदि मतदान केन्द्र में भौतिक आवश्यकताओं की कमी है तो उसे अनिवार्य रूप से अपनी रिपोर्ट में इसका उल्लेख करें।
बताया गया कि सभी सेक्टर अधिकारी का वेबकास्टिंग, मॉकड्रिल, ईवीएम, वीवीपैट, एमसीसी के मामले का, वोटर स्लिप बांटने, मतदान दल के मतदान केन्द्र तक पहुंचने एवं मतदान के बाद मतदान केन्द्र से वापसी तक में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी। कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मतदान केन्द्र का भ्रमण करने से पहले रूट चार्ट का भी अवलोकन करे। कई बार आसान रूट भी मिल जाता है। उस आसान रूट को चिन्हित करें। यह सुनिश्चित करें कि मतदान केन्द्र के 200 मीटर के दायरे में किसी भी राजनैतिक दल या उम्मीदवार का कार्यालय न हो। इस बात का विशेष रूप से उल्लेख करें कि मतदान केन्द्र का स्थान बदल तो नहीं गया है।
कलेक्टर ने सभी सेक्टर अधिकारियों से कहा कि उनकी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है कि वे अपने अपने मतदान केन्द्र के मतदाताओं को प्रेरित करें कि वे समय पर आकर शतप्रतिशत मतदान करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए। साथ ही समय समय पर मतदान केन्द्र से संबंधित तथ्यात्मक रिपोर्ट एवं फोटो व्हाट्सएप ग्रुप में डालते रहें। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सोजान सिंह रावत, अपर कलेक्टर डीके सिंह, मास्टर ट्रेनर पंकज दुबे, एवं सभी सेक्टर अधिकारी मौजूद थे।