अप्रिय स्थिति की सूचना जीआरपी को देगी सुरक्षा समिति

Post by: Poonam Soni

इटारसी। जीआरपी ने रेल रक्षा समिति (Railway Defense Committee) का गठन किया है। रेल यात्रियों की सुरक्षा के लिए किसी भी अप्रिय स्थिति की जानकारी यह सुरक्षा समिति के सदस्य तत्काल जीआरपी को देंगे। इसके लिए बेवसाइट GRP MP HELP तथा वाट्सअप नंबर 7049150010 पर सूचना दी जा सकेगी। समिति के सदस्य रेल यात्रियों को भी जागरुक कर इन प्लेटफार्म पर सूचना देने के विषय में जानकारी देंगे।
यात्रियों की जागरुकता के लिए जीआरपी रेलवे स्टेशन, रेल परिसर पर पंपलेट्स का वितरण भी करा रही है। इस अवसर पर डीएसपी रेल अर्चना शर्मा (DSP Rail Archana Sharma), इंस्पेक्टर बीभेन्द्रु व्यंकटर टांडिया (nspector Bibhendru Venkatar Tandia), एस इंस्पेक्टर केएम रिछारिया (S Inspector KM Richaria) सहित समस्त जीआरपी स्टाफ भी मौजूद रहा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!