देखें यहां कलेक्टर को खुद उतरना पड़ा नाला सफाई करने

  • कलेक्टर ने फावड़ा लेकर जाम पड़े नाले की कि सफाई
  • स्वच्छता अभियान के प्रेरक बने कलेक्टर नीरज कुमार सिंह
  • नगरवासियों से भी स्वच्छता अभियान से जुडऩे किया आग्रह

नर्मदापुरम। लंबे समय से सफाई नहीं होने से कचरे से पटा और जाम पड़ चुके नाले की सफाई करने स्वयं कलेक्टर को हाथ में फावड़ा लेकर उसकी सफाई करने उतरना पड़ा। वर्षों की स्वच्छता मुहिम के बावजूद नगर पालिका का ध्यान इस ओर नहीं होने से कई जगह ऐसे हालात बन चुके हैं। कलेक्टर ने जब नगर में स्वच्छता अभियान की शुरुआत की और ऐसे हालात दिखे तो वे स्वयं लोगों को प्रेरित करने फावड़ा लेकर सफाई करने उतर पड़े।

स्वच्छता अभियान के तहत आज शनिवार सुबह कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने फेफरताल पहुंचकर स्वच्छता अभियान की शुरूआत की। यहां पर वर्षों से जाम पड़े एक नाले में कचरा कूड़ा व गंदगी का अंबार लगा हुआ था। सबसे पहले उसी में कलेक्टर श्री सिंह ने फावड़ा लेकर उतरे और सफाई शुरू की तो अनेक लोग प्रेरित होकर सफाई के लिए जुट गए। देखते ही देखते जाम पड़ा नाला साफ हो गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष नीतू यादव, तहसीलदार शैलेंद्र बढ़ोनिया, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र यादव, वार्ड पार्षद सहित नगरपालिका के स्वच्छता मित्रों ने भी कलेक्टर को ऐसा करते देख सफाई की।

स्वच्छता में भागीदार बनने का आग्रह

कलेक्टर श्री सिंह ने वार्ड में भ्रमण कर वहां की व्यवस्थाओं का भी अवलोकन किया। वार्ड के नागरिकों से चर्चा करते हुए पूछा कि नपा का स्वच्छता वाहन आता है कि नहीं। लोगों ने बताया कि वाहन आता है लेकिन देरी से आने कारण वार्ड के लोग यहां वहां कचरा डाल देते हैं। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने समय पर स्वच्छता वाहन वार्डों में भेजने के निर्देश नगर पालिका को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने नागरिकों से आग्रह किया कि कचरा यहां वहां न फेंककर कचरा वाहन में ही डाले। स्वच्छता की इस मुहिम में सबकी हिस्सेदारी होगी तो तभी स्वच्छ नर्मदापुरम का संकल्प पूरा होगा।

असामाजिक तत्वों पर कार्यवाही के निर्देश

चर्चा के दौरान वार्ड की एक महिला धनबाई ने बताया कि यहां पर रात में अनेक असामाजिक तत्व घूमते रहते हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है। कलेक्टर ने राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई कर व्यवस्था ठीक करने के निर्देश दिए। भ्रमण के दौरान ही एक नागरिक सालिगराम मीना के घर के सामने अमृत योजना के तहत लगे हुए नल से पानी व्यर्थ बह रहा था उसे नल में टोंटी भी नहीं थी। कलेक्टर श्री सिंह ने उनसे कहा कि नर्मदा जी का पानी अनमोल है, इस तरह व्यर्थ नहीं बहाना चाहिए। इस दौरान नगर पालिका के वार्ड पार्षद दुर्गेश चौधरी, नरेंद्र पटेल भी उपस्थित रहे। वार्ड के नागरिकों भी कलेक्टर से प्रेरित होकर वार्ड की साफ सफाई में हिस्सा लिया।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!
%d bloggers like this: