
वन अमले को देख शिकारी मृत सांभर को छोड़कर भागे
– सुबह -सुबह शिकारियों ने किया था साभंर का शिकार
इटारसी। सामान्य वन मंडल (General Forest Division) के इटारसी वन परिक्षेत्र (Itarsi Forest Range) के तहत लालपानी के जंगल में एक सांभर का सुबह-सुबह शिकारियों ने शिकार कर दिया। इस दौरान वन विभाग की टीम गश्त के दौरान पहुंची तो शिकारी अपना शिकार छोड़कर भाग निकले।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इटारसी वन परिक्षेत्र के तहत लालपानी (Lalpani Forest) और रांझी (Ranjhi) के बीच जंगल में एक सांभर (Sambhar) का शिकार शिकारियों ने कर दिया था। शिकार करने के बाद शिकारी सांभर को ठिकाने लगाने की फिराक में थे, लेकिन तभी इसी बीच वन विभाग (Forest Department) की टीम (Team) को सूचना मिल गयी थी और नाकेदार वहां पहुंच गया था जिसे देखकर शिकारी मौके पर मृत सांभर को छोड़कर भाग गये। बताया जा रहा है कि सामान्य वन मंडल के एसडीओ शिवकुमार अवस्थी (SDO of General Forest Division) और अन्य वनकर्मी भी मौके पर पहुंच गये थे। एसडीओ की मौजूदगी में मृत सांभर का पीएम कराने के बाद उसका अंतिम संस्कार किया गया। एसडीओ अवस्थी का कहना है कि शिकारियों की तलाश शुरू कर दी गयी है, जल्द ही शिकारी पकड़े जायेंगे।