अवैध रेत उत्खनन एवं परिवहन करते 2 डंपर और एक ट्रक जब्त

इटारसी। माइनिंग विभाग ने रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन करते दो डंपर और एक ट्रक जब्त किया है। जब्त वाहनों को इटारसी कृषि उपज मंडी और थाना बनखेड़ी में खड़े किया है।
नर्मदापुरम जिले में अवैध उत्खनन एवं परिवहन के खिलाफ कार्रवाई में गुरुवार को तहसील बनखेड़ी में खनिज एवं पुलिस विभाग अमले द्वारा संयुक्त रूप से कार्रवाई कर अवैध उत्खनन करते पाए जाने पर 02 डम्पर वाहन जप्त किए हैं। जिनका वाहन क्रमांक एमपी 49, जी 775, एमपी 39 एच 3923 हैं। इन वाहनों को थाना बनखेड़ी में अभिरक्षा में सुरक्षार्थ खड़ा किया गया है। इसी तरह से तहसील इटारसी के ग्राम सनखेड़ा में अवैध रेत भरकर ले जा रहे हैं 01 एलपी/ ट्रक वाहन को जब्त कर कृषि उपज मंडी इटारसी में खड़ा किया गया है।
कार्यवाही के दौरान खनिज अधिकारी दिवेश मरकाम, दिवेश मरकाम, खनिज निरीक्षक पिंकी चौहान, प्रभारी खनि निरीक्षक कृष्णकांत सिंह परस्ते, हेमंत राज, थाना प्रभारी बनखेड़ी तथा पुलिस अमला उपस्थित रहा। इन वाहनों के विरूद्ध मध्यप्रदेश खनिज (अवैध खनन, परिवहन तथा भण्डारण का निवारण) नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार कर आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!