नर्मदापुरम। आगामी त्योहारों एवं विधानसभा निर्वाचन को दृष्टिगत रखते हुए कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह एवं पुलिस अधीक्षक नर्मदापुरम डॉक्टर गुरकरण सिंह के अवैध शराब के निर्माण विक्रय परिवहन संग्रहण अंकुश लगाए जाने हेतु निर्देशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आशुतोष मिश्र एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस पिपरिया कल्याणी वरकड़े के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशन रोड पिपरिया रमजू उइके एवं आबकारी प्रभारी पिपरिया नीलेश पवार की टीम ने आज सुबह 8 बजे कुचबंदिया मोहल्ला अंबेडकर वार्ड इतवारा बाजार पिपरिया में अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही की।
वरिष्ठ अधिकारियों ने आदेश के पालन में विशेष अभियान के अंतर्गत अवैध शराब बिक्री व निर्माण एव परिवहन पर रोक लगाने हेतु विशेष कार्यवाही की गई जिसमें भारी मात्रा में महुआ लहान एवं कच्ची शराब को जब्त किया है, जिसमें करीबन 3450 किलोग्राम महुआ लाहन जिसकी कीमत लगभग 3,45000 हजार रुपए व 92 लीटर कच्ची शराब कीमत लगभग 18,400 हजार रुपए कुल जब्त सामग्री की कीमत 3,63400 रुपए जब्त की है। महुआ लाहन को मौके पर नष्ट किया है वहीं कच्ची शराब को भी नष्ट कर उक्त लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। कुल 09 प्रकरण दर्ज किये गए।
नर्मदापुरम में भी मुहिम
वृत नर्मदापुरम शहर में संदिग्ध स्थल की तलाशी में 12 बोतल इम्परियल ब्लू, 10 बोतल ऑफिसर चॉयस व्हिस्की, 04 बोतल रॉयल स्टेज व्हिस्की 30 लीटर हाथभट्टी शराब जब्त कर मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.1(क) के तहत 3 प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिये गए 7 1 प्रकरण में आरोपि की तलाश जारी है। जब्त की गई सामग्री की अनुमानित कीमत 22000 रुपए है।
कार्यवाही में थाना स्टेशन रोड प्रभारी रमजू उइके, आबकारी प्रभारी नीलेश पवार, सुयश फौजदार उपनिरीक्षक नीरज पाल, सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र ओनकर, सहायक उपनिरीक्षक आरिफ खान, प्रधान आरक्षक कृष्णकुमार ठाकुर, प्रधान आरक्षक राजकुमार धाकड़, आरक्षक नरेश मलिक, मनोज करोचे, प्रदीप सोनी, राधेश्याम महिला आरक्षक इशिका दुबे, आरक्षक कैलाश अखंडे,आबकारी मुख्यआरक्षक रामदत्त शर्मा आबकारीआरक्षक विकास लोखंडे, धर्मेंद्र वारंगे, नर्मदा प्रसाद मेहरा, आरक्षक प्रगति पंडोले, भावना यादव, तारा पवार, योगेश कुमार महोबिया, सैनिक सियाराम पटेल एवंसंतोष ठाकुर की टीम शामिल रही है।