– आबाकारी विभाग ने की ग्राम डांडीवाड़ा में कार्रवाई
इटारसी। आबकारी विभाग की टीम ने ग्राम डांडीवाड़ा में अवैध शराब माफिया के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही कर बैतूल जिले के प्रदाय क्षेत्र की शराब की 5 पेटी देशी एवं 1 पेटी अंग्रेजी शराब सहित कुल 6 पेटियां जब्त कर आरोपी लोकेश पांडेय पिता श्रीनारायण पांडेय के विरुद्ध मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(2) के तहत प्रकरण कायम कर गिरफ्तार किया। जब्त शराब की अनुमानित कीमत 21530 रुपए है।
नर्मदापुरम कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश एवं जिला आबकारी अधिकारी अरविंद सागर के मार्गदर्शन में अवैध शराब के विक्रय निर्माण परिवहन संग्रहण के विरुद्ध विशेष अभियान के अंतर्गत वृत औद्योगिक क्षेत्र इटारसी में आबकारी दल द्वारा ग्राम डांडीवाड़ा में एक रहवासी मकान की तलाशी में 5 पेटी देशी शराब प्लेन एवं 1 पेटी विदेशी शराब व्हिस्की (गोवा ब्रांड) कुल 6 पेटियां जब्त कर (कुल मात्रा 54 लीटर होने पर) मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम की धारा 34.2 (क) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि यह शराब बैतूल जिला से लाकर अवैध रूप से विक्रय करने के उद्देश्य से संग्रहित की गई थी। आरोपी लोकेश पांडेय पिता श्रीनारायण पांडेय उम्र 45 वर्ष, निवासी ग्राम डांडीवाड़ा थाना केसला जिला नर्मदापुरम को गिरफ्तार किया। आरोपी को रात्रि अभिरक्षा में रखने के आज न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया। कार्यवाही में आबकारी उपनिरीक्षक राजेश साहू, आबकारी आरक्षक राजेश गौर एवं दुर्गेश पठारिया का सराहनीय योगदान रहा। आबकारी दल द्वारा सटीक सूचनाएं संकलित कर इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेंगी।