टेबल-टेनिस में संभाग में 2 छात्राओं एवं राज्य स्तर पर हॉकी में 2 छात्राओं का चयन

Post by: Rohit Nage

Selection of 2 girls in table tennis in the division and 2 girls in hockey at the state level.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन, भोपाल द्वारा आयोजित शासकीय कुसुम स्नात्कोत्तर महाविद्यालय द्वारा संचालित महिला टेबल-टेनिस में जिला स्तर पर उपविजेता रही।

क्रीड़ा प्रभारी डॉ. संजय आर्य ने बताया की शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी की महिला टेबल-टेनिस में संभाग में 2 छात्राओं सुहानी बड़कुर एवं हर्षिता कुशवाहा व राज्य स्तर पर हॉकी में 2 छात्राओं ईशा उदयपुरिया एवं भारती राजपूत का चयन हुआ है।

इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. आरएस मेहरा ने सभी चयनित छात्राओं को बधाई दी और कहा कि छात्राएं नियमित रूप से प्रैक्टिस करें। अपने संभाग एवं राज्य का नाम रोशन करें। चयनित खिलाडिय़ों को सभी प्राध्यापकों ने बधाई एवं शुभकामनायें प्रेषित की।

error: Content is protected !!