इटारसी। राज्य स्तरीय शालेय हॉकी (State level school hockey) 17 वर्ष प्रतियोगिता आज से 13 सितंबर 2023 तक ग्वालियर (Gwalior) में आयोजित होगी। प्रतियोगिता में शासकीय बालक सीएम राइज स्कूल इटारसी (Government Boys CM Rise School Itarsi) के एक बच्चे का चयन हुआ है।
खिलाड़ी रात टीम के साथ ग्वालियर के लिए रवाना हो गये हैं। बच्चों के चयनित होने पर विद्यालय के प्राचार्य एनपी चौधरी (NP Chaudhary), उप प्राचार्य उपेंद्र साहू (Upendra Sahu), रामाशीष पांडेय (Ramashish Pandey) एवं समस्त शाला परिवार ने शुभकामनायें दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।