वीर सावरकर खेल ग्राउंड पर आर्चरी मध्य प्रदेश जूनियर टीम का चयन

Post by: Rohit Nage

Selection of Archery Madhya Pradesh Junior Team at Veer Savarkar Sports Ground
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। वीर सावरकर खेल ग्राउंड पुरानी इटारसी में मध्य प्रदेश आर्चरी जूनियर बालक बालिकाओं की टीम का चयन ट्रायल प्रारंभ हुई। चयन प्रक्रिया में बतौर मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे, जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ जयकिशोर चौधरी, मंडल अध्यक्ष इटारसी राहुल चौरे, मंडल अध्यक्ष पुरानी इटारसी मयंक महतो, विधायक प्रतिनिधि जिला व्यापार जिला नर्मदापुरम अशोक मालवीय एवं प्राचार्य शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पुरानी इटारसी सपना गिरधारी उपस्थित रहे।

ट्रायल में पूरे मध्य प्रदेश के 52 जिलों से आर्चरी खिलाडिय़ों ने भाग लिया। इनमें ग्वालियर, जबलपुर, भोपाल, झाबुआ, देवास, इंदौर, उज्जैन, रतलाम, धार, मंडला जिले के खिलाडिय़ों सहित नर्मदा पुरम के खिलाडिय़ों ने भी भाग लिया। अध्यक्ष जिला अचारी संघ नर्मदापुरम अरुण शर्मा ने बताया कि इंडियन राउंड की ट्रायल्स हुई और रविवार को रिकर्व राउंड एवं कंपाउंड राउंड की ट्रायल्स चलेगी।

प्रत्येक वर्ग में चार-चार खिलाडिय़ों का श्रेष्ठ अंकों के आधार पर चयन किया जाएगा, जो आगामी 41 वी राष्ट्रीय प्रतियोगिता कोलकाता में 10 फरवरी से 18 फरवरी तक होने वाली राष्ट्रीय जूनियर आर्चरी प्रतियोगिता में भाग लेंगे। चयन ट्रायल्स के लिए मध्य प्रदेश आर्चरी संघ से डीके विद्यार्थी, अमित जैन, नंदकिशोर, अश्वनी मालवीय, अनूप, आनंद, ऋषिका उपस्थित रहे।

error: Content is protected !!