संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगता में सीएम राइज स्कूल के बच्चों का चयन

संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगता में सीएम राइज स्कूल के बच्चों का चयन

इटारसी। संभाग स्तरीय शालेय प्रतियोगिता (Division level school competition) में शासकीय बालक सीएम राइज स्कूल इटारसी (Government Boys CM Rise School, Itarsi) के हॉकी (Hockey) 17 वर्ष में 5 छात्रों विकास चौधरी, शिवम् कहार, पीयूष खुरवंशी, शिवम मांझी, शरद झारिया का चयन हुआ है।

फुटबॉल (Football) 19 वर्ष में भी विद्यालय से 3 बच्चे अंकुश दयाल, श्याम सावरकर, शिवम् महाले का संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में चयनित हुए हैं। सभी चयनित छात्रों को विद्यालय के प्राचार्य एनपी चौधरी (NP Chowdhary), उप प्राचार्य उपेंद्र साहू (Upendra Sahu) एवं खेल शिक्षक आलोक चौधरी (Alok Chowdhary) और समस्त स्टाफ ने बधाइयां दी एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!
%d bloggers like this: