नर्मदापुरम। मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों के आकलन को दृष्टिगत रखते हुए 4 एवं 5 मार्च को ओपन ट्रायल आयोजित करने जा रही है, जिसमें मध्यप्रदेश के सभी संभाग के तेज गेंदबाज भाग ले सकते हैं।
नर्मदापुरम के मानसेवी सचिव अनुराग मिश्रा ने बताया कि आगामी 4 मार्च को इंदौर के होलकर स्टेडियम में पुरुष वर्ग में ऐसे खिलाड़ी जिनका जन्म 1 सितंबर 2002 या उसके बाद 1 मार्च 2006 के पहले हुआ हो वे सभी प्रतिभागी हिस्सा बन सकते हैं।
नर्मदापुरम संभाग के सभी प्रतिभागी 4 मार्च 11 बजे होलकर स्टेडियम इंदौर में उपस्थित होकर चयन प्रक्रिया में भाग ले सकते है। इसमें प्रतिभागियों को अपने मूल जन्म प्रमाण पत्र एवं आधार कार्ड साथ में लाना होगा। उक्त गतिविधि मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा प्रतिभागियों को अपने खेल का कौशल दिखाने एवं आगे उच्चस्तरीय खेलने का मौका देने के उद्देश्य से किया जा रहा है।