आत्मनिर्भरता की उड़ान कार्यक्रम कल

Post by: Poonam Soni

Narmadanchal.com

इटारसी। उड़ानश्री वेलफेयर सोसायटी (Udanshree Welfare Society) के तत्वावधान में महिलाओं को आत्मनिर्भरता की ओर ले जाने कार्यक्रम ‘आत्मनिर्भरता की उड़ान’ का आयोजन कल मंगलवार 19 अक्टूबर को दोपहर 2 बजे से कवि भवानी प्रसाद मिश्रा संस्कृति भवन (ऑडिटोरियम) में होगा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा (MLA Dr. Sitasaran Sharma) रहेंगे। कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मदन सिंह रघुवंशी, वरिष्ठ भाजपा नेता जगदीश मालवीय, मुख्य नगर पालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले (Chief Municipal Officer Hemeshwari Patel), महिला बाल विकास अधिकारी योगेश घाघरे (Women Child Development Officer Yogesh Ghagre) और स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. विजया टिकरया (Gynecologist Dr. Vijaya Tikarya) मौजूद रहेंगी।
सोसायटी की अध्यक्ष जागृति भदौरिया (President Jagriti Bhadauria) ने बताया कि समिति महिलाओं को रोजगार देने की दिशा में कार्य कर रही है। इसके अलावा कल होने वाले कार्यक्रम में स्त्री रोग विशेषज्ञ भी चिकित्सा परामर्श प्रदान करेंगी। समिति हमसे जुडऩे वाली महिलाओं के बच्चों की शिक्षा में भी पाठ्य सामग्री की मदद करेगी।

Leave a Comment

error: Content is protected !!