रक्षा उत्पाद प्रदर्शनी में सेल्फी पाइंट आकर्षण का केन्द्र
Government Polytechnic College Itarsi

रक्षा उत्पाद प्रदर्शनी में सेल्फी पाइंट आकर्षण का केन्द्र

इटारसी। आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav) के अंतर्गत ऑर्डनेंस फैक्ट्री परिसर सतपुड़ा क्लब (Ordnance Factory Complex Satpura Club) में लगी रक्षा उत्पादों की प्रदर्शनी को दूसरे दिन विद्यार्थियों और आमजन ने भ्रमण करके देखा और रक्षा उत्पादों के विषय में जाना।
शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज इटारसी (Government Polytechnic College Itarsi) के शिक्षक और छात्रों का एक दल यहां पहुंचा और प्रणोदक निर्माण की विभिन्न प्रक्रियाओं की जानकारी वर्किंग मॉडल के माध्यम से प्राप्त की। छात्रों एवं शिक्षकों ने राकेट एवं प्रक्षेपास्त्र निर्माण से जुड़ी जानकारी में अपनी रुचि प्रकट की और प्रश्नों के उत्तर भी जाने। कुछ छात्र प्रश्न लिखकर लाये थे जिनके उत्तर स्टॉल्स में उपस्थित स्टाफ एवं अधिकारियों ने दिये।

सेल्फी पाइंट बना आकर्षण
प्रदर्शनी स्थल पर बना सेल्फी पाइंट दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहा है। इसके अलावा नगर के प्रतिष्ठित व्यापारियों एवं कुछ पत्रकारों ने भी प्रदर्शनी का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में आए दर्शकों ने प्रक्षेपास्त्र और राकेट के साथ सेल्फी भी ली। यह सार्वजनिक प्रदर्शनी रविवार 19 दिसंबर तक प्रतिदिन दोपहर 12 से शाम 7 बजे तक रहेगी।

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!