रानी लक्ष्मीबाई की जयंती पर गोष्ठी और खेल प्रतियोगिता हुई

इटारसी। रानी लक्ष्मी बाई की जयंती पर सरस्वती विद्या मंदिर मालवीयगंज में मातृ गोष्ठी का आयोजन किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम संयोजक कुमारी मनीषा ने बताया कि त्रिस्तरीय कार्यक्रम में सर्वप्रथम मातृ गोष्ठी का शुभारंभ भारती चौधरी एवं मुख्य अतिथि नेहा हेमंत गोयल आंगनवाड़ी संचालिका ने दीप प्रज्वलित कर किया। संपूर्ण भूमिका पूनम विश्वकर्मा ने रखी। मुख्य वक्ता नेहा गोयल ने महारानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए महिलाओं से अपने बच्चों में राष्ट्रीयता की भावना का विकास करने हेतु आह्वान किया। गोष्ठी के बाद महिलाओं, बच्चों और स्टाफ ने योग, व्यायाम, कबड्डी, गोला फेंक व भाला फेंक, मेहंदी, रंगोली में भाग लिया। इस अवसर पर कुमारी हर्षिता पवार को महारानी का स्वरूप प्रदान कर समस्त विद्यार्थियों ने सुभद्रा कुमारी चौहान द्वारा रचित खूब लड़ी मर्दानी कविता का सस्वर वाचन किया। आभार प्रदर्शन आचार्य लता पटेल ने किया।

IMG 20211119 WA0043

CATEGORIES
Share This
error: Content is protected !!