इनरव्हील क्लब द्वारा स्तनपान एवं शिशु सुरक्षा पर सेमिनार कल

Post by: Poonam Soni

इटारसी। इनरव्हील क्लब (inner wheel club) द्वारा 6 अगस्त शुक्रवार को दोपहर 3 बजे से कॉमन फैसिलिटी सेंटर मुस्कान परिसर इटारसी में स्तनपान एवं शिशु सुरक्षा (Breastfeeding and baby safety) पर सेमिनार का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर क्लब की अध्यक्ष सविता आर साहू, सचिव श्रीमती कुसुम दरड़ा एवं पदाधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
कार्यक्रम में डॉ.सचिन गोठी मेदांता हॉस्पिटल इंदौर, डॉ.रवि टिकरिया एवं डॉ.विजया टिकारिया, डॉ.शीतल दयाल, डॉ.प्रज्ञा सलोनी साहू एम्स हास्पिटल भोपाल के साथ ही डिस्ट्रिक्ट गवर्नर प्रज्ञा पारीक इंदौर के शुभकामना संदेश के साथ कामन फैसिलिटी सेंटर में सेनेटरी पेड़ वेंडिंग मशीन का उद्घाटन एवं गर्भवती महिलाओ की गोद भराई होगा।

Leave a Comment

error: Content is protected !!