भारत निर्माण में नर्मदापुरम के युवाओं की भूमिका विषय पर संगोष्ठी 9 को

इटारसी। उद्यमिता व स्वरोजगार से आत्मनिर्भर भारत निर्माण में नर्मदापुरम के युवाओं की भूमिका विषय पर एक राष्ट्रीय संगोष्ठी तथा नर्मदा उद्यमिता व स्वरोजगार प्रोत्साहन सम्मान 2023 का आयोजन 9 जनवरी को होटल द पार्क इटारसी में किया जाएगा।
नर्मदा जीवन दायिनी संस्था द्वारा एंटरप्रेन्योरशिप पर आधारित इस कार्यक्रम में नर्मदापुरम जिले के अलग-अलग स्थानों के रोजगार का सृजन करने वाले युवाओं का सम्मान किया जाएगा व स्थानीय लोगों द्वारा निर्मित स्वदेशी उत्पादों की प्रदर्शनी भी लगायी जाएगी।
आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं सुप्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. राजेश शर्मा ने बताया कि कार्यक्रम में अखिल भारतीय सह संगठन स्वदेशी जागरण मंच सतीश कुमार मुख्य वक्ता रहेंगे। विशिष्ट अतिथि विधायक डॉ.सीतासरन शर्मा, मुख्य अतिथि मप्र राज्य कौशल विकास एवं रोजगार निर्माण बोर्ड के अध्यक्ष शैलेन्द्र शर्मा रहेंगे। डॉ. शर्मा ने युवाओं से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में अवश्य शामिल होकर लाभ प्राप्त करें।