इटारसी में रनिंग स्टाफ के परिवारों के लिए आयोजित हुआ सेमिनार

Post by: Rohit Nage

Seminar organized for families of running staff in Itarsi
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। यहां रनिंग स्टाफ के परिवारों के लिए एक विशेष फेमिली सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण परिचालन) भोपाल और सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी भोपाल की उपस्थिति रही। मुख्यालय के सभी मुख्य लोको निरीक्षक सहित लगभग 190 रनिंग स्टाफ एवं उनके परिवारजन इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना और मुख्य लोको निरीक्षक केजी गोस्वामी के विषयात्मक उद्बोधन के साथ की गई। इस दौरान रनिंग स्टाफ के परिवार की महिलाओं ने अपनी दैनिक कार्यों में आने वाली विषमताओं को साझा किया और अपने सुझाव भी दिए। सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी ने सुरक्षा में परिवार के सहयोग पर विचार व्यक्त किए, जबकि वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता ने सुझावों पर त्वरित कार्यवाही और विषमताओं पर कार्ययोजना की जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान रनिंग स्टाफ के परिवारजनों के लिए एक प्रश्नोत्तरी का आयोजन भी किया, जिसमें सही उत्तर देने वाले परिजनों को पारितोषिक से सम्मानित किया। उपस्थित बच्चों को भी वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण परिचालन) ने पुरस्कार प्रदान किए।

इस कार्यक्रम में वरिष्ठ मंडल विद्युत अभियंता (कर्षण परिचालन) और सहायक मंडल संरक्षा अधिकारी भोपाल के मार्गदर्शन एवं निर्देशों का विशेष योगदान रहा। इटारसी रनिंग परिवार की ओर से इस सहयोग के लिए हृदय से आभार व्यक्त किया गया।

Leave a Comment

error: Content is protected !!