आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत संगोष्ठी

आजादी का अमृत महोत्सव अंतर्गत संगोष्ठी

इटारसी। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित किये जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav)के अंतर्गत मां नर्मदा महाविद्यालय मेहरागांव इटारसी में भी 12 मार्च से 5 अपैल 2021 तक अमृत महोत्सव के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों की शुरूआत आज दांडी यात्रा (Dandi Yatra) की वर्षगांठ के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय संचालक दीपक अग्रवाल (College director Deepak Agrawal,), प्रभारी प्राचार्य शैलेन्द्र गौर (Principal in-charge Shailendra Gaur), वरिष्ठ व्याख्याता संतोष यादव (Senior Lecturer Santosh Yadav), सांस्कृतिक प्रभारी राखी झांझोट (Cultural incharge Rakhi Jhanjot), सोनल जैन, गीता चौरसिया, अभिषेक दुबे, भारत भूषण सोलंकी, नेरित पटैल समेत महाविद्यालय कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शहनाज नजमी ने किया। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के सभी नियमों का ध्यान रखते हुये, मास्क, सेनिटाइजर का उपयोग किया गया व एक निश्चित दूरी का पालन किया गया, जिससे कोरोना को बढऩे से रोका जा सके।

TAGS
Share This

COMMENTS

Wordpress (0)
Disqus (0 )
error: Content is protected !!