अधिकारियों, कर्मचारियों और कृषकों ने भावभीनी विदाई दी
इटारसी। आदिवासी विकास खंड केसला में वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी के पद पर कार्यरत राजेन्द्र राजपूत का 31 मार्च को शासकीय सेवा अवधि पूरी होने के पश्चात सेवानिवृत्ति समारोह आयोजित किया गया।
विकासखंड केसला के वरिष्ठ कृषि विस्तार अधिकारी कार्यालय में आयोजित विदाई समारोह में अधिकारियों-कर्मचारियों और कृषकों ने राजेंद्र राजपूत को विदाई दी और ईश्वर से उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। इस अवसर पर उनके बड़े भाई प्रमेन्द्र सिंह राजपूत, वरिष्ठ उद्यान विस्तार अधिकारी केके रघुवंशी, राजेश चौरे, बदन सिंह तोमर, एनके उमरे, चन्द्रशेखर ठाकुर, आरके गौर, सुशील यादव, राजेन्द्र ठाकुर, कासदे, राधेश्याम राठौर, रमेश राजपूत, रामविलास चौधरी, मुकुल दुबे, प्रदीप चिमानिया, जिम्मी यादव, सतीश मिश्रा एवं अन्य साथी कृषक बंधु उपस्थित रहे।
शासकीय महात्मा गांधी स्मृति स्नातकोत्तर महाविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष राजेंद्र राजपूत के विदाई समारोह में उनके मित्र गण एवं महाविद्यालय के समकालीन संजय गोठी, संजय दुबे, ओमकार सिंह बक्शी, जितेंद्र उपरीत, धर्मेंद्र मालवी, पक्कू भाई, रमजान भाई, पप्पू पटेल, अनिल सोनकिया,आदि उपस्थित रहे। राजेंद्र राजपूत के मित्र प्रमोद पगारे ने उनकी सेवानिवृत्ति पर उनके यशस्वी जीवन की मंगल कामना की।