
नववर्ष मिलन में सीनियर केमिस्ट का सम्मान
इटारसी। इटारसी केमिस्ट एसोसिएशन (Itarsi Chemist Association) का नव वर्ष मिलन समारोह इरा रेसिडेंसी सुखतवा (Ira Residency Sukhtawa) में संपन्न हुआ। नववर्ष मिलन समारोह में इटारसी शहर के सभी मेडिकल स्टोर (Medical Store) संचालक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उद्घाटन भाषण विवेक अग्रवाल ने दिया। कार्यक्रम के दौरान यहां पौधरोपण किया एवं सीनियर केमिस्ट का सम्मान भी किया। कार्यक्रम संचालन राकेश दुबे ने एवं आभार रवि अग्रवाल ने व्यक्त किया।
इस अवसर पर ललित अग्रवाल, केमिस्ट एसोसिएशन के सचिव कल्पेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अजीत जैन, कामेश अग्रवाल, रंजीत अग्रवाल, अरविंद गुप्ता, सन्नी बत्रा, प्रकाश गुरबानी, राहुल जैन, संदीप जैन, निर्मल अग्रवाल,विक्की मदान, अखिलेश अग्रवाल, रिषी राणा, अनिल गेलानी, सुनील जायसवाल सुखतवा, ब्रजमोहन सुखतवा मौजूद रहे।