वरिष्ठ नागरिक मंच ने खिलाडिय़ों के लिए की यह मांग

वरिष्ठ नागरिक मंच ने खिलाडिय़ों के लिए की यह मांग

इटारसी। वरिष्ठ नागरिक मंच के एक प्रतिनिधिमंडल ने खेल मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया (Yashodhara Raje Scindia) के नाम का ज्ञापन तहसीलदार राजीव कहार (Rajiv Kahar) को सौंपकर शहर के गांधी स्टेडियम (Gandhi Stadium) की महत्ता, हॉकी(Hockey) खेल में शहर के खिलाडिय़ों का योगदान एवं उदीयमान खिलाडिय़ों को आधुनिक हॉकी खेल कला कौशल में दक्ष करने की बातों का विवरण देते हुए, शीघ्र एस्ट्रो टर्फ (Astro Turf) बिछाने की की मांग की है।
मंच अध्यक्ष राजकुमार दुबे (Rajkumar Dubey) ने कहा कि शहर की विगत 50 वर्षों से देश में, हॉकी नर्सरी के रूप में पहचान है। गांधी स्टेडियम में पाकिस्तान, मलेशिया, जापान एवं श्री लंका की हॉकी टीमें अपना प्रदर्शन कर चुकी हैं। शहर में प्रति वर्ष होने वाले अखिल भारतीय हाकी टूर्नामेंट में देश के विभिन्न शहरों एवं क्लबों की प्रतिष्ठित हाकी टीमें भाग लेती हैं। वर्तमान में शहर का हॉकी खिलाड़ी विवेक सागर देश की राष्ट्रीय हॉकी टीम में प्रतिनिधित्व कर रहा है। शहर से निरंतर प्रतिवर्ष सीनियर जूनियर एवं सब जूनियर वर्ग में हाकी के खिलाड़ी प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। जूनियर इंडिया केम्प में शहर के दो हॉकी खिलाड़ी सुंदरम सिंग राजपूत एवं गीत सिंग ठाकुर शामिल हुए थे। आधुनिक हॉकी खेल एस्ट्रो टर्फ पर खेला जा रहा है, एस्ट्रो टर्फ के अभाव में शहर के उदीयमान हाकी खिलाडिय़ों के भविष्य को संवारने एवं हॉकी खेल में पारंगत करने के लिए गांधी स्टेडियम में एस्ट्रो टर्फ की सख्त आवश्यकता है। ज्ञापन सौंपते समय डॉ ज्ञानेंद्र नाथ पांडे, टीआर चौलकर, सुरेश रघुवंशी, सुरेंद्र सिंह तोमर एवं विजय कुमार मंडलोई की उपस्थिति रही।

CATEGORIES
Share This

AUTHORRohit

error: Content is protected !!