वरिष्ठ नागरिक मंच ने गांधी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित किये

Post by: Rohit Nage

Senior Citizens Forum paid tribute to Gandhi on his death anniversary.
Bachpan AHPS Itarsi

इटारसी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 78 वी पुण्यतिथि पर वरिष्ठ नागरिक मंच का मौन श्रद्धांजलि कार्यक्रम गांधी स्टेडियम की गांधी प्रतिमा के समक्ष हुआ। अतिथियों ने महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण किया। छात्रा मीरा चौधरी ने महात्मा गांधी के प्रिय भजनों रघुपति राघव राजा राम एवं वैष्णव जन तो तेने कहिए की मधुर प्रस्तुति दी जिन्हें छात्र घनश्याम चौधरी की तबले पर संगत ने यादगार बना दिया।

कार्यक्रम में पार्षद एवं सभापति राकेश जाधव, हिमांशु मिश्रा, डॉ ज्ञानेंद्र पांडे, डॉ केएस उप्पल, डॉ विनोद सीरिया, राम किशोर चौरे, टीआर चौलकर, जयप्रकाश अग्रवाल ने महात्मा गांधी के देश की स्वतंत्रता में दिए अमूल्य योगदान को याद कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। प्रात: 11 बजे दो मिनट का मौन रखकर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं देश को स्वतंत्रता दिलाने में शहीद हुए अमर सेनानियों का पुण्य स्मरण कर मौन श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

संचालन प्रवक्ता राजकुमार दुबे ने किया एवं अध्यक्ष डॉ एके शुक्ला ने नगर पालिका परिषद के द्वारा कार्यक्रम स्थल की सुव्यवस्था कराने पर नगर पालिका अध्यक्ष पंकज चौरे एवं कार्यक्रम में उपस्थितों के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर अशोक सक्सेना, सुधीर गोठी सुरेंद्र सिंग तोमर, सुनील बाजपेई, पप्पू कलोशिया उषा चौधरी, वासुदेव चौधरी, सुनील दुबे, अशोक जैन, राजेंद्र सिंग तोमर, गजानन तिवारी राहुल दुबे आदि की उपस्थिति रही।

error: Content is protected !!