सीनियर डीसीएम ने किया रेलवे स्टेशन का निरीक्षण

इटारसी। भोपाल रेल मंडल की वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक प्रियंका दीक्षित ने आज गुरूवार को यहां रेलवे स्टेशन का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने रेलवे मालगोदाम, रेलवे परिसर की साफ सफाई, खानपान व्यवस्था का जायजा लिया है।
मालगोदाम में प्रदूषण रोकने के लिए कवर्ड शेड युक्त दीवार खड़ी की जा रही है। भविष्य में मालगोदाम को शिफ्ट किया जाना है, इसके लिए भी रेलवे का सर्वे कार्य चल रहा है। भविष्य में इटारसी स्टेशन के रीडेवलपमेंट पर भी काम किया जाएगा। उन्होंने आरक्षण कार्यालय, बुकिंग कार्यालय, रेलवे प्लेटफार्मो पर भी निरीक्षण किया।
उन्होंने कहा कि मालगोदाम की आय लगातार बढ़ रही है, यहां मौजूदा कमियों को दूर करने का प्रयास जारी है। दोपहर तक दीक्षित ने प्लेटफार्मो का जायजा लिया। आरक्षण कार्यालय के एक कर्मचारी पर लापरवाही को लेकर कार्रवाई की बात भी सामने आ रही है, हालांकि इसकी पुष्टि दीक्षित ने नहीं की।